
उत्तर प्रदेश पुलिस फुल एक्शन में दिखाई दे रही है, वाराणसी की कैंट पुलिस ने देशी विदेशी असलहों के साथ मंगलवार को आजमगढ़ के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, आर्म्स एक्ट में पुलिस ने उन बदमाशो का चालान कर दिया है, तीनों बदमाश आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं जिसमें अरविंद सिंह निवासी खरिहानी थाना तरवा, ज्ञानदीप यादव निवासी खरिहानी थाना तरवा और अवनीश यादव निवासी जयनुद्दीनपुर थाना गंभीर पुर हैं, यह तीनों बदमाश सेंट्रल जेल में प्रदीप सिंह कबूतरा से मिलने गए थे जो सेंट्रल जेल में निरूद्ध है, मंगलवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की काली स्कॉर्पियो से तीन संदिग्ध व्यक्ति कैंट की ओर आ रहे हैं जिनके पास अवैध असलहे भी हैं, सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा उप निरीक्षक मोहम्मद सुहेल एवं उप निरीक्षक अभिषेक सिंह की टीम ने अन्य कांस्टेबल के साथ बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, ड्राइवर ने स्कॉर्पियो नहीं रोकी उसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा कर डीएम कंपाउंड के पास तीनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस की तलाशी में बदमाशों के पास से एक विदेशी पिस्टल एक देशी पिस्टल तमंचे के साथ कई अवैध कारतूस तीन मोबाइल दो पर्स और स्कार्पियो बरामद हुए, पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया।