आजमगढ़ में मुठभेड़ के दौरान गोकशी करने वाले अपराधी के पैर में लगी गोली, साथी भी गिरफ्तार

[google-translator]
आजमगढ़ । कन्धरापुर क्षेत्र में 70 किलोग्राम प्रतिन्धित पशु का वध कर मांस छोडकर भागने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल हुआ है, तथा उसका साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन दोनों अपराधियों के पास से 1 देशी तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाइल फोन (रेडमी), 01 मोटर साइकिल, 700/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 02 चाकू, बरामद बरामद किया है । पकड़े गए अपराधियों में नियाजूद्दीन उर्फ मोटू पुत्र इस्तेखार अहमद निवासी ग्राम खानका थाना बिलरियागंज (घायल) व दूसरा वसीम पुत्र सहाबुद्दीन निवासी खानका थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ है । बता दें कि दिनांक 21.09.2024 को वादी मुकदमा रमेश यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी गौरी नरायनपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ वर्तमान ग्राम प्रधान गौरीनरायनपुर द्नारा थाना कन्धरापुर पर लिखित तहरीर दिया गया कि 1.मोहम्मद पुत्र अब्दुल जलील, 2.वसीम पुत्र सहाबुद्दीन, 3. नियाज उर्फ मोटू पुत्र इस्तेखार अहमद समस्त निवासी ग्राम खानका थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ, छुट्टा प्रतिबन्धित पशुओ को बेचने के उद्देश्य से काटकर एंव उनके मांस को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से ले जा रहे थे, कि ग्रामवासियो द्वारा दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु अभियुक्त वसीम व नियाज मोटरसाइकिल से असलहा लहराते हुए भाग गये, तथा अभियुक्त मोहम्मद महमूद पकड़ा गया था, जो अन्धेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया, तथा प्रतिबन्धित पश के मांस से भरी 01 बोरी बरामद हुयी, जिसके सम्बन्ध में थाना कन्धरापुर पर मु0अ0सं0- 268/2024 धारा 3/5/8 गो-वध निवारण अधिनियम बनाम 1.मोहम्मद पुत्र अब्दुल जलील 2.वसीम पुत्र सहाबुद्दीन 3.नियाज उर्फ मोटू पुत्र इस्तेखार अहमद समस्त निवासी ग्राम खानका थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। विवेचना के क्रम में दिनांक 21.09.2024 को अभियुक्त मोहम्मद महमूद पुत्र अब्दुल जलील निवासी ग्राम खानका थाना बिलरियागंज को आजमपुर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं प्रभारी निरीक्षक रुद्रभान पाण्डेय मय हमराह क्षेत्रभ्रमण के दौरान चक फरेन्दा में मौजूद थे कि उ0नि0 जावेद अख्तर ने सूचना दिया कि मोतीगंज बाजार में 01 मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिए जिन्हे रोकने का प्रयास किया, परन्तु नही रूके और बलाई की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कन्धरापुर मय हमराह चकफरेन्दा चौराहा से निगरानी करते हुए आगे बढ़ा तथा फरेन्दा मोड़ के पास 01 मोटरसाइकिल सवार का पीछा करते हुये उ0नि0 जावेद अख्तर मय हमराह आते दिखाई दिये। प्रभारी निरीक्षक कन्धरापुर मय हमराह द्वारा मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल सवार सामने से पुलिस बल को देखकर अपनी मोटरसाइकिल बायी तरफ मोड़कर भागने के प्रयास मे गिर गये तथा 01 बदमाश गौरी नरायनपुर गांव की तरफ भागते हुए पीछा करने वाले पुलिस बल को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा । आत्मसमर्पण करने की पर्याप्त चेतावनी के बाद पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश नियाज उर्फ मोटू पुत्र इस्तेखार अहमद के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ रवाना किया गया, तथा अभियुक्त वसीम पुत्र सहाबुद्दीन निवासी ग्राम खानका थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ को मौके से समय करीब 02:25 बजे गिरफ्तार कर लिया ।
Tags: Azamgarh Jantanews crime