
आजमगढ़/मऊ । सूरजपुर स्थित विभूति नारायण इंटर कॉलेज में मंगलवार को पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री/पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकुमार राय की 12 वीं पूण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया था । कार्यक्रम संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राजकुमार राय समाज के हित के लिए सदैव कार्य करते रहे । इस दौरान लोकप्रिय जनता ने अपने नेता को विधायक से लेकर सांसद तक बनाया । यही नहीं उस समय की तत्कालीन सरकार ने स्वर्गीय राजकुमार राय को मंत्री पद से भी सुशोभित किया था । कहा कि स्वर्गीय राजकुमार राय ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में गुजार दिया था, कहा इतने अच्छे लोकप्रिय नेता की भरपाई होना संभव नहीं है । इस दौरान मुख्य रूप से घोसी सांसद राजीव राय, घोसी विधायक सुधाकर सिंह, आजमगढ़ गोपालपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्यासी रहे सत्येंद्र राय, संतोष कुमार राय, श्रीधर राय, प्रबंधक राकेश राय, शिखर राय, मुन्ना चौहान, जनार्दन राय, गुलाब राम, धर्मेन्द्र राय, पूर्व प्राचार्य श्री गंगाधर राय, अनंजय राय इत्यादि लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे अपने नेता को याद किया । इस दौरान स्वर्गीय राजकुमार राय के पुत्र राकेश राय ने आए हुए आगत जनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।