
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने नकली नोटों का धंधा करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, सपा के दो बड़े नेताओं सहित इसमे शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस मामले की गहनता से जाँच में जुट गई है, एसपी के अनुसार नकली नोटों के तस्करों के पास से पुलिस ने पाच लाख से अधिक भारतीय नकली नोट तीन हजार के नेपाली नोट के साथ दस तमंचे 315 बोर, तीस जिंदा कारतूस, बारह खोखे और चार सुतली वाले देशी बम, तेरह मोबाइल बरामद किया है, गिरफ्तार किए गए लोगों में सपा लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव रफीक अहमद उर्फ बबलू है और दूसरा नौशाद खान है जो सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश का महासचिव है रफीक अहमद का यूपी बिहार नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली नोटो के धंधे का नेटवर्क था, रफीक आहमद इस गैंग का मास्टरमाइंड है, रफीक अहमद के ऊपर ग्यारह आपराधिक मुकदमे और गैंग के अन्य सदस्यों नौशाद पर चार, परवेज इलाही पर 8, शेख जमालुद्दीन पर चार, और नियाजउद्दीन पर भी कई मुकदमे दर्ज है, यह मामला कुशीनगर के थाना तमकुहीराज क्षेत्र का है, गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है, एसपी के अनुसार अपराधियों के संपत्ति के कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी।