
अतरौलिया आजमगढ़ सहकारी महिला भारत गैस की अध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह ग्राम व पोस्ट- बसहिया में अपने भतीजे देव सिंह पुत्र हनुमन्त सिंह का चौथा जन्म दिन कैलाशी महिला विकास समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, आजमगढ़ के दिव्यांग बच्चों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनायी | इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नाच – गाने का प्रदर्शन कर जन्म दिन में अपनी खुशी जाहिर किया | इस अवसर पर अतरौलिया सहकारी महिला भारत गैस की अध्यक्ष श्रीमती विभा सिंह ने मानसिक दिव्यांग बच्चों में केला, मिठाई, सेब आदि का वितरण भी किया। इस अवसर पर हनुमन्त सिंह के परिवार के सदस्य, विद्यालय की प्रबन्धक सुनीता देवी, प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, विजयमणि, सुमित, दिवाकर आदि लोग भी उपस्थित रहे।