
आजमगढ़ जगत शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर मनाई गई। शिल्प देव भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी। सरफुद्दीनपुर आजमगढ़ में विश्वकर्मा मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधि विधान के साथ जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर बड़े ही हर्षोल्लास से जयंती मनाई गई शोभा यात्रा निकाली गई जो मंदिर से चलकर नरौली,सिविल लाइन,डीएबी कॉलेज,बड़ादेव मंदिर, काली चौरा,कोतवाली आजमगढ़ होते हुए पुनः भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर आकर समाप्त हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामघन शर्मा, महामंत्री विनोद शर्मा, मोनू विश्वकर्मा, नन्द किशोर, शशांक विश्वकर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा, सन्तोष, उमाशंकर आदि लोग उपस्थित थे।