
मुबारक पुर आजमगढ स्थानीय थाना क्षेत्र के गोछा गांव में सोमवार को लगभग 11 बजे एक व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया घटना स्थल पर ही मौत की खबर ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। खबर है कि तेज़ वीर उर्फ ज्वाला सिंह पुत्र अरविंद निवासी अतरडीहा निवासी जानवर कि खरीद फरोख का कारोबार करता था चर्चा है की पैसे को लेकर विवाद हुआ और किसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई जिसमें वीर सिंह को गोली लगी घटना से गोली मारने वाला अज्ञात व्यक्ति फराह हो गया उक्त घटना कि सुचना मिलते ही लोगों के मदद से मऊ जनपद में किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ ही देर में थानाध्यक्ष निहार नन्दन कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और अपने अधिकारियों को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना,एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, एएसपी शुभम अग्रवाल और मोहम्मदाबाद के थानाध्यक्ष भी घटना स्थल पर पहुंचे के बाद जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है और अपराधी के धर पकड़ के लिए पुलिस छापें मारी कर रही है।