
लखनऊ अपर्णा यादव ने अपनी नाराजगी की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परशुराम बताया और कहा मैं पहले एकलव्य थी आज अर्जुन हूँ, अपर्णा यादव को पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने अपना पदभार नहीं संभाला था जिससे उनके नाराज़गी की चर्चाए शुरू हो गयी थी, अपना पद भार संभालने के बाद अपर्णा यादव ने कहा मैं 2014 से महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही हूँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने मुझें यह जिम्मेदारी दिया है मैं भगवान से शक्ति देने की कामना करती हूं जिससे मैं पूरी शक्ति से अपना काम करती रहूं, अपर्णा यादव ने पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाराजगी के अफवाहों को पूरी तरह खारिज करने की कोशिश किया उन्होंने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार भाजपा संगठन की आभारी हूं मुझे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उन्होंने आगे कहा मैं हमेशा महिलाओं के मुद्दे पर काम करती रही हूं, वरिष्ठजनों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुझे विश्वास है अपना काम अच्छी तरह से करती रहूंगी।