
आजमगढ़ में एक ऐसा मामला आया है, जहां दो सहेलियां में एक दूसरे से इश्क हो गया, और एक साथ रहने के लिए अपने-अपने परिवारों से बगावत करते हुए दोनों ने शादी रचा ली, इस बात की जानकारी जब दोनों परिवार को हुई, तब उन लोगों में जमकर मारपीट हुई, जानकारी के मुताबिक सिधारी थाने क्षेत्र की दो नाबालिगों के प्रेम प्रसंग ने सबको चौंका दिया, दोनों एक साथ रह कर पढ़ाई करने के दौरान सहेली बन गई, और एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगी, फिर दोनों के बीच इश्क का ऐसा परवान चढ़ा कि एक ही साथ रहने के लिए अपने-अपने परिवार से बगावत पर उतर आईं, जिसे लेकर शनिवार की शाम को छतवारा मोड़ पर दोनों नाबालिग सहेलियां के परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया, बता दें कि दोनों सहेलियां एक बार अपने-अपने घरों से चोरी छिपे मुंबई भी भाग कर जा चुकी थी, और परिजनों के तहरीर पर सिधारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद मुंबई जाकर के बरामद किया था, इसके कुछ दिनों बाद दोनों फिर मिलना शुरु कर दिया, जब इस बात की जानकारी दोनों परिजनों को हुई, तब अलग रहने का दबाव बनाने लगे, इसके बाद दोनों ने शनिवार को आपस में शादी रचा ली, दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो वह भी भागकर मौके पर पहुंचे, दोनों पक्ष छतवारा मोड़ के पास पहुंच, उन्हें अपने साथ लेकर जाने को तैयार हुए, लेकिन दोनों नाबालिग लड़कियां एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं, इसके बाद दोनों के परिवार के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, मारपीट होने लगी, जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और समझा बुझाकर मामले को शांत कराया, थानाध्यक्ष सिधारी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लड़कियां मानने को तैयार नहीं है ।