
आजमगढ़ । विकासखण्ड कोयलसा के ग्रामपंचायत मुखलिसपुर में शुक्रवार को सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने तथा लोकतंत्र को स्वस्थ और मजबूत बनाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होने प्रत्येक महिला और पुरुष मतदाताओं को आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत भागीदारी करके ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ सरकार बनाने के लिए जागरूक किया और इसके साथ ही उन्होने उपस्थित सभी मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अनिवार्य रुप से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
सोशल एक्टिविस्ट धर्मेन्द्र जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान की अहम भूमिका होती है। लोकतंत्र को स्वस्थ और सशक्त करने के लिए वोट सबसे बड़ी ताकत है। मतदाता अपने इस वोट की ताकत का प्रयोग करके अपनी मनपसंद की सरकार बना सकते हैं।
उन्होने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को हर्षोल्लास के साथ भाग लेना चाहिए। मतदाताओं का एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है इसलिए सभी मतदाता आगामी 25 मई को मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकलकर सबसे पहले मतदान करें और फिर उसके बाद ही कोई दूसरा काम करें और इसके साथ ही अपने पास- पड़ोस, नात- रिश्तेदारों को भी बढ़- चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि मतदान करना सभी मतदाताओं का नैतिक कर्तव्य व राष्ट्र धर्म है। हमारा एक मत देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है इसलिए जाति-धर्म के नाम पर वोट लेने वाले प्रत्याशी के बहकावे में न आकर निष्पक्ष मतदान करके देश के विकास में अपना योगदान करें। इस अवसर पर काजल, साधना, राधिका, गीता, सितारा, गुड़िया, लीलावती, निशा, संतलाल, विनोद, हीरालाल, प्रवीण, लालबिहारी आदि मौजूद रहे।