
मार्टिनगंज जमगढ मार्टिनगंज विकास खंड क्षेत्र के दुबरा गांव के कुछ लोगों ने रास्ते पर जलजमाव व अन्य रास्तों पर प्रधान द्वारा मरम्मत न करवाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्टिनगंज खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा और कहा की साहब मेरे गांव दुबरा में आम रास्ता है जिससे ग्रामीण आते जाते है परंतु प्रधान द्वारा रास्ते का मरमत नहीं कराया जा रहा है और मुस्लिम बस्ती में जाने वाले मार्ग पर जलजमाव है जिससे लोगों का आवागमन बाधित है जिसकी शिकायत दर्जनों बार ग्राम सचिव व प्रधान से की गई मगर अब तक समस्या का निस्तारण नहीं हो सका।वहीं खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने शिकायत कर्ताओं को आश्वाशन देते हुए कहा की जल्द ही उक्त रास्तों की जांच कर पानी की निकासी हेतु नाली व सार्वजनिक रास्ते का मरम्मत व निर्माण कार्य कराया जायेगा। वहीं जब ग्राम प्रधान दिलीप कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की जिस रास्ते की मरम्मत कराने की बात लोग कह रहे है उस रास्ते का मरम्मत कार्य हमने पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में कराया था। और जो रास्ते पर पानी जल जमाव की बात कही जा रही है सभी को ध्यान हो की वहां कोई नाली नही है पहले गांव व रास्ते पर जमा पानी पोखरी में जाता था जिसे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मिट्टी व बालू गिरा कर पाट दिया गया है जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है और तो और बगल में करीब 800 मीटर दूरी पर एक पोखरी है पोखरी तक पानी निकासी हेतु हमने पिछले दो वर्ष पूर्व खुदवाया व साफ करवाया था उसे भी पड़ोसी कासकारों द्वारा पाट दिया गया। जिससे पानी की निकासी की समस्या बनी है और ग्राम पंचायत में 800 मीटर नाली निर्माण का बजट भी नही आता है तो कार्य कैसे कराया जाय। अब ओछी राजनीतिक वस कुछ लोगों ने शिकायत पत्र खंड विकास अधिकारी को दिया है तो बीडीओ साहब का जो आदेश निर्देश करेंगे उसका अनुपालन किया जायेगा। शिकायतकर्ताओं में विपिन कुमार सिंह,राजबहादुर गौतम,राकेश गौड़, रोहित दुबे,संजय सिंह,सदरुद्दीन,अवनीश,कल्लू, सचिन,विनय,अनिल ,पलकधारी आदि लोग उपस्थित रहे।