
माहुल आजमगढ अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर बाजार में मंगलवार देर शाम सांप के डसने से 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।
निजामपुर बाजार निवासिनी आंसू अग्रहरी पुत्री हरिश्चंद यही के आर के शिक्षण संस्थान में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर में स्कूल से घर आने के बाद वह अपने कमरे में जाने लगी।दरवाजा खोलते ही अंदर बैठे साप ने उसके पैर में डस लिया। आनन फानन में स्वजन उसे जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहा देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार शाम चार बजे स्वजन उसका अंतिम संस्कार गांव के ही घाट पर कर दिए। मृतका दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नम्बर पर थी।।