
माहुल(आजमगढ़)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्व 2024 शुरू हो रहा है इसको किस तरह से निर्धारित नियमों के अनुसार सूची तैयार की जाएगी इसके लिए विकास खंड अहरौला पर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार के द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें इन्होंने कहा कि आश्रय विभिन्न परिवारों को शासन की मनसा के अनुरूप छत होगी पक्की और मजबूत अपने घर का सपना अब नहीं है दूर इस इरादे के साथ शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमें इस योजना के सर्वे को सही रूप से पालन कराना है ऐसे पात्र परिवारों का चयन करना है जो पूरी तरीके से आश्रय विहिन हो प्राकृतिक आपदा में उनके मकान जमी दोज हो गए हो भाड़े के मकान में रहते हों या फिर कच्ची दीवाल दो कमरों का कच्चा घर खपरैल का मकान मंडई हो भीख मांग कर जीवन यापन करने वाला परिवार हो, हाथ से मैला ढोने वाला परिवार हो, जनजाति समूह का परिवार हो, बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया गया परिवार हो शासन द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता अपनी रसोई शौचालय बिजली जैसी सुविधा देने की सोच के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी देने का भी प्रयास है इससे सुरक्षित टिकाऊ एवं किफायती आवास गरीबों का होगा घर पक्का घर पक्की सुविधा का सपना होगा पूरा गरीब परिवारों को आवास बनाने के लिए 120000 रुपए की आर्थिक मदद लाभार्थी के खाते में दी जाएगी इसके साथ मनरेगा योजना के तहत 95 दिन का मानव दिवस मजदूरी भी दी जाएगी और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उज्जवला एलपीजी कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत टोटी से नल से जल की सुविधा लाभार्थी को शौचालय के साथ अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी इसके लिए कहीं से भी अपात्र का चयन नहीं होना चाहिए किसी के पास मकान तीन पहिया