आजमगढ़ । दीदारगंज पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर 230000/- रुपये ठगने वाले अभियुक्त को जहां गिरफ्तार किया है, वहीं गोवध गिरोह के एक सदस्य को पिकअप वाहन पर लदे तीन पशुओं के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है ।
पहली खबर विस्तार से
दिनांक 21.02.2024 को वादी मुकदमा विकास यादव पुत्र स्व0 दयाशंकर यादव ग्राम कौरा गहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना दीदारगंज पर तहरीर दिया गया था कि अभियुक्तों 1.आकाश यादव पुत्र रामअशीष यादव ग्राम व पो0 बीबीगंज, अम्बारी थाना दीदारगंज जनपद- आजमगढ़ 2. प्रेम प्रकाश मौर्या पुत्र रामदास मौर्या ग्राम व पो0 नौहरा, थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 3. सुशील कुमार मौर्य पुत्र ओमप्रकाश पता ग्राम बदलापुर खुर्द थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ने वादी की नौकरी लगवाने के नाम पर 2,30,000/- रुपये लेकर वादी को कूटरचित नियुक्ति पत्र दे दिये, जिसके सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0- 43/24 धारा 406,419,420,504,506, भादवि0 पंजीकृत कर दौरान विवेचना धारा 467/468/471 की बढोत्तरी की गयी है।
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 23.08.2024 को उ0नि0 संतोष दीक्षित मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र रामअशीष यादव ग्राम व पो0 बीबीगंज, अम्बारी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को सुघरपुर तिराहा से समय करीब 08.05 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,
दूसरी खबर विस्तार से
दीदारगंज : गोवध गिरोह का सदस्य पिकअप वाहन पर लदे 03 पशु व अवैध तमन्च-कारतूस के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अवैध असलहा रखने, बेचने व तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में आज दिनांक 23.08.2024 को उ0नि0 नागेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा शहीद रामाश्रय यादव गेट (हड़वा-समुद्रपुर मार्ग) से पशु लदी पिकअप को चालक नितिश कुमार चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान ग्राम लोनिया पट्टी थाना खुटहन जनपद जौनपुर पकडा गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त नितिश कुमार के पास से 01 कट्टा, 01 जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ, जिसे समय करीब 03:50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरादमगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/24 धारा 3/5A/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता तथा 3/7/25 A Act पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह पशुओ को ले जाकर कर उनके मांस को बेचता है। यह कार्य अभियुक्त अपने गिरोह के साथियों की मदद से करता है।
बरामदगी 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 303 बोर, 01 पिकअप वाहन, 03 प्रतिबन्धित पशु, गिरफ्तार करने वाली पुलिसल टीम प्र0नि0 अखिलेश कुमार, उ0नि0 नागेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 गुलाब यादव, का0 उपेन्द्र कुमार थाना दीदारगंज आजमगढ़ शामिल रहे ।