
आजमगढ़ । बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन में एक (35) वर्षीय युवक ने आज यानी गुरुवार को दिन में अपने घर के कमरे में खुद को अवैध असलहे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, मृतक लवकुश राय पुत्र स्वर्गीय रामाधार राय जो खेती बारी करता था, और तीन बहनों के बीच अकेला भाई था, शादीशुदा बहन 15 बीघा जमीन में हिस्सा मांग रही थीं, जिसको लेकर काफी परेशान रहता था, पत्नी काजल व दो बच्चे जिसमें एक पुत्र 5 वर्ष एक पुत्री 3 वर्ष की है, पिता की काफी पहले मौत हो चुकी है, और मां की 2 महीने पूर्व मृत्यु हुई है, वहीं घटना की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स के साथ अधिकरी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं, डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की, सीसीटीवी फुटेज को निकलवाने की कोशिश जारी है।
समूह शौचालय में काम करने वाली युवती की एक्सीडेंट में मौत

महराजगंज थाना क्षेत्र के गोदापुर गांव के पास गुरुवार की सुबह 8 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक चला रही युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाईक पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जहाँ पुलिस घटना स्थल का निरिक्षण किया तो वहीँ थाना प्रभारी परशुरामपुर सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे, वहीं स्थानीय लोगों ने दोंनो युवतिओं युवती को ईलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी युवती का इलाज चल रहा है, मृत युवती के शव को पुलिस ने वैन में लाद कर पंचनामा कर मर्चरी हाउस भेज दिया, दुर्घटना में मृत्यु युवती की पहचान पुनम पुत्री स्वर्गीय सिद्धू राम (25) ग्राम चौकना रामचंदर थाना महराजगंज की रूप में हुई है, पुनम गोंदापुर में समूह शौचालय में काम करते थी, और सफाई कर के गोंदापुर से अपने घर चौकना रामचन्दर जा रही थी, उसी समय दूसरी तरफ से तेज रफ़्तार से एक बाइक आई, जिससे दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गयी, मिली जानकारी के अनुसार सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक पर सवार दोनों युवको का नाम आकाश सहनी पुत्र चिंतामणि और लाखेंद पुत्र मिठाई है व गाड़ी का नंबर UP54AM6267 बताया जा रहा है ।
जनपद में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया, कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने झंडा रोहण किया, वहीं पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने झंडा रोहण किया । इसके अलावा सभी सरकारी संस्थाओं पर हर्षो उल्लास के साथ झंडा रोहण किया गया, वहीं विद्यालयों में भी झंडा रोहण कर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इस दौरान विद्यालयों में राष्ट्रीय गान के साथ ही साथ विविध प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । पूरे जनपद में स्वतंत्रता-दिवस की धूम रही ।