
आजमगढ़ । बिजली विभाग द्वारा मॉर्निंग रेड, राजस्व वसूली व विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत अतरौलिया बाजार में बिजली चोरी करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है, वहीं फुलवरिया बाजार में बिजली विभाग ने अभियान के तहत 12 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है, बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा पूरे जिले में बिजली चोरी रोको अभियान जोर जोर से चलाया जा रहा है । अतरौलिया संवाददाता के अनुसार भीषण गर्मी में विद्युत लोड बेहिसाब बढ़ने के कारण अतरौलिया नगर में आये दिन केबल जलने ट्रांसफार्मर में खराबी आने, तार टूटने की घटना से तंग विद्युत अभियन्ता, कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को इस बात को अवगत कराया। जिसके सापेक्ष आज गुरुवार को उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव के नेतृत्व में मीटर रीडरों टीजी 2 लाइनमैनो के साथ नगर पंचायत में भ्रमण कर अनैतिक रूप से विद्युत का प्रयोग कर रहे या चोरी से विद्युत का प्रयोग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई । बिजली विभाग के इस करवाई से अतरौलिया बाजार में हड़कंप मचा रहा। नगर में लगभग कुल 20 घरों व प्रतिष्ठान पर विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर उनका कनेक्शन चेक किया गया। चार विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार से अधिक विद्युत उपयोग करने पर क्षमता वृद्धि की गई, तो वहीं चोरी से विद्युत चला रहे पांच लोगों के खिलाफ विद्युत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। दो लोगों का परिवर्तन तथा ₹50 हज़ार की राजस्व वसूली भी की गई । नगर पंचायत में डोर टू डोर चेकिंग चलाया गया । उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव द्वारा समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया गया कि क्षमता से अधिक विद्युत उपयोग करने वाले उपभोक्ता अपनी क्षमता वृद्धि करा लें, व चोरी छिपे विद्युत चोरी करने वाले अपना विद्युत कनेक्शन करा लें, अन्यथा पकड़े जाने पर किसी प्रकार की रियायत नहीं की जाएगी। अब प्रत्येक सप्ताह रूटीन में अभियन्ता क्षेत्र में निरीक्षण करते रहेंगे। बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं होगी । व्यापारीयों को लोड बढ़ाने की जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि उपभोक्ता समय-समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करते रहे, जिससे बिजली व्यवस्था सुचार रूप से चलती रहे। माहुल संवाददाता के अनुसार सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे मॉर्निंग रेड, राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत गुरुवार को फुलवरिया बाजार में जबरदस्त विद्युत चेकिंग की गई। जिसमें चोरी की बिजली का उपयोग करते हुए पाए जाने पर 12 लोगो के ऊपर विद्युत खंड अधिकारी माहुल अवधेश सिंह यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई। विद्युत खंड अधिकारी माहुल अवधेश सिंह यादव व अवर अभियंता अहरौला शोभनाथ राम और अवर अभियंता रमेश यादव के साथ एक दर्जन से अधिक कर्मचारी फुलवरिया बाजार में दो घंटे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान टीम ने 493 लोगो के विद्युत कनेक्शन की चेकिंग किया । इस दौरान अभियान में चोरी की बिजली उपयोग करते हुए पाए जाने पर 12 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई, और 11 बकायेदारों की बिजली काटने के साथ 17 लोगो की विधा परिवर्तन और पांच उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की गई। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से फुलवरिया बाजार में हड़कंप की स्थिति रही । इस अभियान में प्रवेश कुमार यादव, सर्वेश बिंद, राजेश यादव, सुनील राय मुलायम यादव अलाउद्दीन आदि रहे ।