
(फरिहा) आजमगढ़ । पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के प्रयास से बिंद्रा बाजार में पुलिया के लिए 34 लाख से ज्यादा रुपया पास हुआ है, पुलिया के निर्माण हो जाने के बाद रानीपुर रजमो व उसके आसपास के गांव में बरसात का पानी नहीं रुकेगा, जिस फैसले अच्छी होगी । बता दें कि ब्लॉक मोहम्मदपुर के रानीपुर रजमो ग्राम सभा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम सभा में मानी जाती है, यहां पर खेती योग्य भूमि है, जिसमें ग्राम वासियों द्वारा खेती की जाती है, लेकिन बरसात के दिनों में सैकड़ो एकड़ भूमि जल मग्न हो जाती है, जिससे कि फासले बर्बाद हो जाती हैं । इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से मिलकर इस समस्या को रखा। इस संदर्भ में पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने बताया कि लंबे समय से रानीपुर में ग्राम वासियों कि फैसले जलमग्न हो जाती थी, जिससे फासले बर्बाद हो जाती थी । उसके लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान आई एस से मिलकर व्यक्तिगत अनुरोध किया । बिंद्रा बाजार में पुलिया निर्माण हेतु 34 लाख 75000 हजार धन स्वीकृत कर दिया , जिसका टेंडर शीघ्र हो जाएगा । पूर्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
