पटना ने कुशीनगर को 2–0 से हराया
मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर स्पोर्टिंग ग्राउंड पर आयोजित अयाज़ अहमद ग्राफर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन का उद्घाटन मैच आज पटना और कुशीनगर की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुशीनगर को 2–0 से पराजित कर टूर्नामेंट में विजयी हुई। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और जुझारूपन का परिचय दिया। कुशीनगर की टीम ने भी कड़ा मुकाबला पेश किया, लेकिन पटना के खिलाड़ियों की सटीक रणनीति और आक्रामक खेल के आगे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट का उद्घाटन अपर आयुक्त शमशाद हुसैन एवं एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी शशिमोली पांडे तथा चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अपर आयुक्त शमशाद हुसैन ने कहा खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। आज के दौर में खेल के साथ-साथ शिक्षा भी उतनी ही आवश्यक है। दोनों के संतुलन से ही एक बेहतर समाज का निर्माण संभव है। इस अवसर पर सभासद अरशद जमाल, विद्यासागर, अमीन अहमद, वकार अहमद सभासासद, फैजान एडवोकेट मोहम्मद शाहिद, मसलहुद्दीन, मास्टर सिराज अहमद सहित बड़ी संख्या में काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
