अतरौलिया आजमगढ़ मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देने और अधिक से अधिक नए मतदाताओं को सूची में शामिल करने के उद्देश्य से रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं श्रम प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र ने अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का सघन निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष सुभाष निषाद प्रमुख रूप से मौजूद रहे। क्षेत्रीय संयोजक ने गोरथानी स्थित बूथ संख्या 113 व 114 तथा बांसगांव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर तैनात बीएलओ से अब तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और यह जाना कि कितने नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं तथा कितने अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए। निरीक्षण के दौरान रमाकांत मिश्रा ने फॉर्म-6 और फॉर्म-8 के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। वहीं, जिन मतदाताओं के नाम, पते या फोटो में कोई त्रुटि है, वे फॉर्म-8 के माध्यम से तत्काल सुधार कराएं।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदाता सहभागिता आवश्यक है और इसके लिए मतदाता सूची का शुद्ध एवं अद्यतन होना बेहद जरूरी है। अभियान के तहत नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान के अधिकार और उसके महत्व के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय संयोजक ने कहा कि नए वोटरों की संख्या बढ़ाना पार्टी की प्राथमिकता है, ताकि आने वाले चुनावों में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर रमेश सिंह रामू, संतराम निषाद, मंडल महामंत्री, दीपक सिंह, मंडल महामंत्री आशुतोष पांडे सहित बीएलओ और सम्मानित व्यक्तिक मौजूद रहे ।
