फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के देखरेख में आयोजित किया गया।इस दौरान 18 मामले आये जिसमें 2 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।तहसील दिवस में रसूलाबाद जर्जर सड़क और हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या मामला आया।एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई।तहसील दिवस में अधिवक्ता बी के यादव ने लोक निर्माण के द्वारा रसूलाबाद की जर्जर सड़क को न बनवाये जाने की शिकायत तहसील दिवस में किया है।हवलदार यादव ने हथनौरा कला में नाली और खड़ंजा के समस्या के बारे प्रार्थना देकर जांच कराने कर कार्यवाही की मांग किया है । वही सदरपुर बरौली के फसी आलम और शेखवलिया की श्याम दुलारी ने खाद्य आपूर्ति से सम्बंधित शिकायती पत्र दिया है।सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 13 पुलिस से संबंधित 1,खाद्य सप्लाई से सम्बंधित 2,लोक निर्माण से सम्बंधित 1 और ब्लाक से सम्बंधित 1 को लेकर प्रार्थना पत्र पड़े।कुल 18 मामलो में 2 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया।एसडीएम अशोक कुमार ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजाराम,खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमिल,खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,कुलदीप यादव,कृष्ण कुमार यादव वासुदेव आदि लोग रहे।
