फूलपुर।फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह गांव स्थित मत्स्य पालन पोखरा में तीन दिन से लापता ईट भट्टा मजदूर युवक का शव उतराया मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाँव वालों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।कई दिन पूर्व पत्नी से शराब पीने को लेकर कहा सुनी हुई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।पुलिस घटना की जांच कर रही है,अहरौला थाना क्षेत्र बाकर कोल गांव निवासी बबलू (35) लोनियाडीह गांव के पास पत्नी और बच्चों को लेकर ईट भट्टे पर पथाई का काम करता था।वह शराब पीने का आदी था।पत्नी से अक्सर शराब पीने को लेकर कहा सुनी होती थी। 15 दिन पूर्व पत्नी बच्चों को लेकर अपने घर बाकर कोल चली गई।कई दिन बाद बबलू जब घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई और परिजनों ने व रिश्तेदारियों सहित कई भट्टे पर खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं लगा।शुक्रवार को लोगों पोखरे के आस पास टहलने निकले तो तालाब में शव उतराता दिखा।जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव तालाब से बाहर निकलवाया।पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बबलू दो लड़की और एक लड़का का पिता था। कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
