लालगंज (आजमगढ़)स्थानीय विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख अमला देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पिछले वित्तीय वर्ष की आय एवं व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, साथ ही कराए गए कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अनुपस्थित विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों के अंतर्गत मनरेगा मजदूरी एवं सामग्री मद के अवशेष भुगतान की मांग प्रमुखता से उठाई गई। स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं को लेकर भी सदस्यों ने चर्चा की। बैठक में एडीओ, एजी, कृषि विभाग तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। एओ एसबीडी दीपक सिंह ने मनरेगा राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन से संबंधित विवरण रखा, जबकि पंचायत रखरखाव विभाग का लेखा-जोखा गणतंत्र श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने विकासखंड में संचालित सभी योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में ब्लॉक प्रमुख अमला देवी की अनुमति से बैठक की कार्यवाही स्थगित की गई।
