फूलपुर आजमगढ़ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में शनिवार को हिंदू सम्मेलन पर जुलूस निकाला।जिसमें महिलाएं और युवतियां,पुरुष और महात्मा शामिल रहे।जुलूस रामलीला मैदान पहुंचा श्री राम जहाँ हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। जुलूस पुरानी मिर्च मंडी के श्रीं राम जानकी मंदिर से निकलकर शनिचर बाजार,शंकर तिराहा, रोडवेज होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा।लोग हाथों में धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे।रथ पर महात्मा श्री हकीम जी और श्रीनाथ को बैठाया गया था।मुख्य प्रवक्ता विभाग प्रचारक दीना नाथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातनियों को एकजुट करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने हिंदू समाज के अधिकारों और एकता पर जोर दिया।जिला प्रचारक राजकुमार ने उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि हिंदू समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने कहा,हिंदुओं जागो,अभी नहीं तो कभी नही। अध्यक्षता पूर्व प्रधाना चार्य जनता इंटर कालेज अंबारी सिया राम गुप्ता और संचालन पूर्व सभासद सुधीर रावत ने किया।इस दौरान भोजपुरी कलाकार अनिल भोज पुरिया और साथियों ने भोजपुरी गीत के माध्यम से हिन्दू समाज को जागरूक किया।जुलूस के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष रत्नेश बिंद,पूर्व अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान,विनोद मोदनवाल चित्तूर,अजय जायसवाल, रामप्यारे मौर्य,ऋषि जी महाराज, राजू प्रजापति,अरविंद रावत, कामेश्वर पांडेय,आकाश बरनवाल अनूप सोनी चल रहे थे।
