लालगंज (आजमगढ़ )स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के चिरकिहित गांव में स्थित काश्वी पैलेस मैरिज हाल में कपिल देव राय की अध्यक्षता में मंगलवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार राय, प्रह्लाद राय के द्वारा मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार व पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह तिलखरा को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि हिंदू समाज जाति,पाति में बटा है। हमें जाति पाति की भावना से ऊपर उठकर ,एक होने की आवश्यकता है। पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने हिन्दू समाज को संगठित होने और समरसता का भाव जागृत करने बल दिया। आपने कहा कि हिंदू समाज अपना बल, पौरुष भूला हुआ है।उसे जगाने वाला चाहिए। मां सीता की खोज करने केलिए समुद्र पार जाना था ।कौन जाएगा,यह बहुत बड़ी समस्या वानरी सेना के सम्मुख था। हनुमान जी भी उस सभा में उपस्थित थे। जामवंत जी को हनुमान जी के पास जाकर कहना पड़ा” का चुप साधि रहा बलवाना” इसी तरह हिंदू समाज को भी जगाने वाला चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना उन्नीस सौ पच्चीस में हुई थी। स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ “वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहता:”के संकल्प के साथ पूरे देश में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन कर ,हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला प्रचारक आलोक , सुग्रीव ,अशोक कुमार राय, अखिलेश राय,अरि मर्दन राय, अरुण सिंह, प्रवीण मिश्र,प्रमोद दूबे,प्रहलाद राय, अजीत राय, दिनेश राय, अवनीश उर्फ रिंकू राय, दिनेश यादव प्रधान ,अरविंद सरोज,निगम राय , चंद्रकला राय, आशा राय, संगीता राय, रामवती प्रजापति, राधिका पाठक, मन्ती सरोज आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
