महाराजगंज आजमगढ़ भारतीय स्टेट बैंक, अक्षयवट शाखा द्वारा कटान बाजार में स्थापित नए ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस नए CSP के प्रारंभ होने से देवारांचल क्षेत्र के त्रिपुरापुर आइमा, देवारा हरखपुरा, देवारा कदीम, देवारा तुर्कचारा, नौबरार तुर्कचारा, शिवपुर, किता-प्रथम सहित अनेक ग्रामों के ग्रामीणों को सुलभ, सुरक्षित एवं त्वरित बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे लोगों को अब बैंकिंग कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। Csp संचालक ईशदत्त यादव सहित अन्य csp संचालक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अरबिंद यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन, बचत, ऋण एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। नए ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल बताते हुए भारतीय स्टेट बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया।
