माहुल(आजमगढ़)। क्षेत्र के पाकड़पुर गांव स्थित केआरडी इंटर कालेज में सोमवार को विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए खंड विकास अधिकारी अहरौला विनीत कुमार यादव और चौकी प्रभारी माहुल यश सिंह पटेल छात्र छात्राओं की प्रतिभा को देख मंत्रमुग्ध हो गए। के आर डी इंटर कालेज में प्रत्येक वर्ष छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है,जिसमे ये अपनी प्रतिभा को लोगो के सामने प्रदर्शित करते है। प्रदर्शनी ने इस बार छात्र छात्राओं द्वारा तोप, भूतापी ऊर्जा, हृदय, सोलर पैनल,प्लाज्मोडियम का जीवन चक्र, ट्रांसफार्मर, भ्रूण हत्या,महिलाओं का प्रजनन अंग आदि का जीवन्त प्रदर्शन किया। जिसे लोग मंत्रमुग्ध हो कर देखते रहे। अवलोकन के उपरांत खंड विकास अधिकारी अहरौला विनीत यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतिभा को देखने का सौभाग्य पहली बार मिला है। जिस तरह से छात्रों ने विज्ञान के अविष्कारों को प्रदर्शित किया है वह अतुलनीय है।उन्होंने आगे कहा कि बच्चे इसी तरह से मेहनत कर के देश और समाज का नाम ऊंचा करते रहे हमारी शुभकामनाएं इन बच्चो के साथ है। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव,प्रदीप यादव,पुष्पेंद्र यादव,एडीओ पंचायत अहरौला अरविंद शर्मा,अयूब,वीरेंद्र यादव,राघवेंद्र यादव,जय प्रकाश सिंह,आदि रहे। अंत में संस्था के प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रगट किया।।
