फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन शनिवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार और सीओ किरन पाल सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 41 मामले आये जिसमे 6 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । विद्युत लोडिंग का निर्धारण और विलिंग ,माहुल नगर पंचायत में जलजमाव एवं रास्ते से पेड़ को हटाने का मामला प्रकाश में आया । एसडीएम अशोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । दिव्यांभु प्रताप सिंह ने विद्युत लोडिंग निर्धारण और विलिंग से सम्बंधित मामला तहसील दिवस में उठाया ,वही सभासद सोनू यादव ने माहुल नगर पंचायत के समसल्लीपुर के मुख्य सड़क पर नाबदान का गन्दा पानी बहने की तहसील दिवस में शिकायत किया है । बिनोद यादव ने आवागमन की सुविधा के लिए रास्ते मे पड़ रहे पेड़ को हटवाने के लिए शिकायत किया है । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 27,पुलिस से सम्बंधित 11 ,बन विभाग से सम्बंधित एक ,और विद्युत विभाग से सम्बंधित 1 मामले आये । कुल 41 मामलो में 6 मामलो का निस्तारण मौके पर तत्काल किया गया । एसडीएम अशोक कुमार ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया । इस अवसर पर माहुल अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा , नायब तहसीलदार राजाराम ,खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमिल , खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा , कुलदीप यादव ,चन्द्रकेश यादव ,तन्मय पाण्डेय ,कृष्ण कुमार यादव आदि लोग रहे ।
