सत्यव्रत ब्रह्मचारी मौनी बाबा के नौवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
माहुल(आजमगढ़)। क्षेत्र के गहजी स्थित माँ शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में शनिवार को ब्रह्मलीन सिद्ध संत दुर्वासा महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा रामलाल दास जी महाराज जी की नौवी पुण्यतिथि पर भव्य संत समागम और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, श्रद्धांजली सभा की अध्यक्षता मौनी बाबा आश्रम के महंत शुभम दास जी महाराज ने की । विद्यालय के प्रबंधक फौजदार सिंह, निदेशक संजय सिंह, सौरभ सिंह, राममिलन सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं क्षेत्र के 11 आचार्य विभूतियां को मंच पर माला और अंग वस्त्र देकर प्रबंधक फौजदार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी संतो ने कहा जो संतों का सम्मान करता है वही सदा आगे बढ़ता है मुमुक्षु आश्रम अम्बेडकर नगर के महंत सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी महाराज ने मौनी बाबा को नमन करते हुए उन्हें चमत्कारी सिद्धियों का स्वामी बताया और कहा कि ऐसे सन्तों की कृपा से जीवन धन्य हो जाता है। दैवग्य दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा ने कहा कि संत शिरोमणि मौनीबाबा ने अपने साधना की सिद्धियों के बल पर सदैव शिष्यों का कल्याण किया। साहित्यकार प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी ने मौनी बाबा को महान संत बताते हुए कहा कि महाराज जी के आदर्शों पर चलकर आध्यात्मिक साधना की सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं। कवि पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने मौनी बाबा की वंदना प्रस्तुत की। इस मौके पर चंद्रमा ऋषि आश्रम के महंत बमबम बाबा, नागा बाबा, डॉ प्रमोद मिश्रा, मुसाफिर सिंह, प्रमुख शकील अहमद, एडवोकेट दिवाकर सिंह, डॉ अशोक सिंह, राकेश सिंह पालीवाल, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक उदयराज यादव के द्वारा किया गया।।
