लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के कुल 118 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 17 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर असहायों को कंबल वितरित किया गया।इस अवसर पर अधिवक्ताओं व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मागों से संबंधित पत्रक जिलाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने 17 शिकायती पत्रों का निस्तारण करते हुए शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया।दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर सिडको द्वारा विधायक निधि से कराए जा रहे कक्ष का निर्माण तीन वर्ष में पूरा न करा पाने व संघ भवन के सामने जर्जर भवन का मलवा न हटाने के कारण टीले का आकार ले लिया है जिसमें जहरीले जीवों का बसेरा बन गया है कि शिकायत किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रामजन्म सेठ अध्यक्ष के नेतृत्व में साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराने तथा नगर को जाम से मुक्ति दिलाने की माग किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा, उपजिलाधिकारी न्यायिक नूपुर सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेश पाण्डेय सहित जनपद व तहसील स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
