फूलपुर आजमगढ़ डीआईजी सुनील कुमार ने सोमवार को फूलपुर थाने का निरीक्षण किया।उन्होंने थाने के कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क, हवालात,मेस और पुलिस बैरक सहित विभिन्न व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव का भी अवलोकन किया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर से पीड़ित लोगों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर वार्ता कर फीडबैक लिया गया।जो संतोष जनक रहा सभी समस्याओं का नब्बे प्रतिशत परिणाम मिला जो मानक के अनुरूप दिखा।उन्होंने निरीक्षण के बाद अभिलेखों के रख रखाव,वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी की स्थिति और लंबित विवेचनाओं का जायजा लिया। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के लिए भी कहा।डीआईजी ने बताया कि सरकार की मंशा और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए ऐसे निरीक्षण किए जा रहे है।उन्होंने पुलिसकर्मियों के पुलिसिंग और कानून व्यवस्था संबंधी ज्ञान को परखा।थानों को आगंतुक-सुलभ बनाने,महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने और विभिन्न सरकारी योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। डीआईजी ने थानों में बेहतर रख-रखाव की सराहना किया। इस मौके प्रभारी निरीक्षक गंगा राम बिंद,एसआई ओमप्रकाश प्रदीप भारती,पूजा पांडेय,सतेंद्र सिंह थे।
