
फरिहा आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुस्लिमपट्टी गांव में भाजपा के बूथ अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ के घर के सामने नवीन परती की भूमि पर एक विशेष समुदाय द्वारा जबरदस्ती शव दफन करने को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए मना करने पर जितेंद्र गौड़ को गाली गलौज देते हुए धक्का मार कर भगा दिए जितेंद्र गौड़ ने इसकी सूचना अपने मंडल अध्यक्ष और अन्य नेताओं को दिया साथ ही साथ उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया मामला दो समुदाय का होने की वजह से अधिकारी गढ़ मौके पर पहुंच गए जांच पड़ताल होने पर हल्का लेखपाल लालबिहारी की भूमिका संदिग्ध दिखाई दिया स्थानीय लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर नवीन परती की जमीन पर मुर्दा दफन कराने हेतु गड्ढा खुदवाने लगे लेखपाल लालबिहारी का कहना था कि हम कहीं भी शव दफन करा सकते हैं उप जिलाधिकारी निजामाबाद नरेंद्र गंगवार के हस्तक्षेप के बाद मौके पर तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे मनोज यादव मंडल अध्यक्ष निजामाबाद प्रवीण सिंह , संतोष गोंड , आशुतोष राय , खदेरू अतुल यादव आदि कार्यकर्ताओं के पहुचने पर किसी तरह मसले का निराकरण हो सका l