
लालगंज (आज़मगढ़ )प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आए दिन मांगे जा रहे सुबिधा शुक्ल को लेकर कई बार सार्वजनिक मंचो से लोगों का आह्वान किया गया कि अगर कोई आवास के नाम पर पैसा मांगे तो उसकी सूचना मुझे दे का कोई असर नही दिख रहा है ।क्षेत्र के एक प्रधान द्वारा आवास लाभार्थियों से फोन कर पैसा मांगने का ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।लालगंज ब्लॉक क्षेत्र के अकोल्ही ग्राम पंचायत के प्रधान गुलाब राजभर द्वारा लाभार्थियों से पैसा मांगने व अधिकारियों को देने के लिए ब्लॉक पर आने का ऑडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई बार सार्वजनिक मंचो से लाभार्थियों से कहा गया कि अगर योजना के नाम पर कोई पैसा मांगे तो सीधे हमें फोन करें।ऊक्त चेतावनी का भी कोई असर लालगंज क्षेत्र में नहीं है।प्रधान द्वारा फोन कर खुलेआम लाभार्थियों से पैसा देने व ब्लॉक पर आने को कहा जा रहा है जिसका ऑडियो क्षेत्र में तेजी से प्रसारित हो रहा है लोग चटखारा ले रहे है और कह रहे है कि मोदी व योगी लाख करे भ्रष्टाचार पर रोक नही लगा पाएंगे।देखना है कि खुलेआम पैसा मांगने वाले प्रधान पर कौन सी कार्यवाही होती है।