
मुबारकपुर आज़मगढ़ मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी मृतक ने कहा है कि अमिलो के लेखपाल के भ्रष्टाचार के विरुद्ध गॉव के कुछ पीड़ित व्यक्तियों ने माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदश शासन लखनऊ और जिलाधिकारी आजमगढ़ व उपजिलाधिकारी तहसील सदर आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किया है कि भूराजस्व ग्राम-अमिलो, थाना- मुबारकपुर, तहसील-सदर जिला- आजमगढ़ अमिलो के लेखपाल राकेश यादव जब से अमिलो में आये हैं तब से भष्टाचार एवं घूसखोरी का आतंक बढ गया है I मुह मांगी बड़ी रकम लाख दो लाख की मांग करते हैं । अनुरोध करने पर कहते हैं कि मुझको एक पैसा नहीं चाहिए I जिले के अधिकारियों को देना पड़ता है, तभी कोई आदेश देते हैं| पैमाइश हो या किसी भी तरह के जमीन का मामला होने पर पैसे ले लेते हैं| बगैर पैसे के कोई काम नहीं करते हैं। शिकायतकर्ता मो0 सलीम पुत्र मुख्तार अहमद, सेराजुलहोदा पुत्र अबुतालिब, मो0 आदिल पूर्व प्रधान पुत्र सगीर अहमद, कासिफ सहासहाबब पुत्र सहाब, सालिम पुत्र शकील, नजरे आलम पूर्व सभासद पुत्र मो0 युसूफ, मो0 सुलेमान सभासद पुत्र हाजी मो० यासीन, मो0 ताहिर पुत्र मो0 जलील, तारिक जहीर पुत्र मुबारक जहीर, मो0 अयान पुत्र नजरे आलम, लाल बिहारी मृतक दागी ने जनहित जनन्याय में लेखपाल के विरुदध जाँच कराने की मांग की है