
लालगंज (आज़मगढ़ ) आईपीएस शुभम अग्रवाल का भदोही ट्रांसफर होने के बाद पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सीओ लालगंज के पद पर भूपेश कुमार पांडेय को नियुक्त किया। मंगलवार को भूपेश ने अपना कार्यभार पूरी तरह से ग्रहण किया। क्योंकि नियुक्ति के बाद ही भूपेश की ड्यूटी नवरात्र की भीड़ को देखते हुए मां विंध्याचल धाम में लगा दी गयी थी। मंगलवार को अपने आफिस में मीडिया से मुलाकात के दौरान सीओ भूपेश कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्रवासियों को भय और दहशत से छुटकारा दिलाते हुए कानून का राज स्थापित करना पहली प्राथमिकता होगी। बरेली जिले में अपनी ट्रेनिंग पूरी करके भूपेश को आजमगढ़ भेजा गया। लालगंज सर्किल में सीओ के पद पर उनकी पहली पोस्टिंग है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विंध्याचल में ड्यूटी करके आने के बाद देवगांव कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध मां पाल्हमेश्वरी धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराना है। इसके लिए कोतवाली देवगांव में मंगलवार को पूजा कमेटी के लोगों के साथ बैठककर बातचीत की गयी। जिसके हिसाब से सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है।मेला में किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।