
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री दुर्गा जी न्यास समिति दुर्गा मंदिर के चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन श्री दुर्गा जी न्यास समिति द्वारा किया गया । भंडारे में नगर समेत दूर दराज से आए हुए लोगों ने देर रात तक तक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया । यह आयोजन दुर्गा जी न्यास समिति दुर्गा मंदिर अतरौलिया द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है । इसी क्रम में इस वर्ष भी रविवार देर शाम इस विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भंडारा शाम 5:00 बजे से शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा जिसमें नगर पंचायत समेत आसपास के क्षेत्र से आए हुए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, वहीं महिलाओं और लड़कियों के लिए भंडारे में अलग व्यवस्था की गई थी जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। नवनीत जायसवाल ने बताया कि माता रानी के आशीर्वाद से चैत्र नवरात्र के अवसर पर इस विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोग पहुंचकर माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हैं। भंडारा शाम से देर रात तक चलता रहता है। माता रानी के भंडारे में किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती। इस दौरान चैत्र रामनवमी के अवसर पर निकाली गई मनमोहक झांकी के सफल आयोजन पर लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सफल आयोजन में मुख्य रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों व पत्रकार बंधुओ को माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।