
आजमगढ दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल विदावनपुर में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त अभिभावक उपस्थित रहे । प्रथम स्थान अनुष्का चौहान द्वितीय स्थान हैप्पी यादव तृतीय स्थान पीहू कुमारी को प्राप्त हुआ । इस अवसर पर संस्था प्रबंधक लोटन प्रजापति दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल विदावनपुर द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया । एवं अभिभावक गण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर उपस्थित रहे संजय रेवरा, चंद्रजीत यादव, नियाउज, बिलाल, तोवा, सुनील गुप्ता लहीडीह, संतोष यादव, नियाऊज, तिलकूराम करीमपुर, दीपक बैसर, सुनील रेवरा, सुनील गिरी आदि मौजूद रहे ।