
उद्घाटन समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने विपक्ष पर बोले जमकर हमला
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के छितौनी तिराहे के समीप लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए आकाश मेडिसिन मार्ट का भव्य शुभारंभ विधान परिषद सदस्य, राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी बलराम यादव, पूर्व मंत्री ने फीता काटकर किया, और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जितना ही अच्छा काम हो जाए वही जनता के लिए सबसे अच्छा है। उद्घाटन समारोह में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा की जनता के हित के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में जितना भी कार्य किया जाए वह बहुत अच्छा है जिस तरह से यहां मेडिकल हाल खोलकर जनता को सुविधा देने का काम किया जा रहा है वह काफी अच्छा है । उन्होंने कहा कि विपिन बहुत ही सराहनीय कदम उठाए हैं हम सब मिलकर उनका सहयोग करेंगे और उम्मीद भी करेंगे कि यह रात दिन मेहनत करके इस मेडिकल के क्षेत्र में आगे बढ़कर जो अच्छे ब्रांड की दवाइयां हैं वह जनता को उपलब्ध कराने का काम करेंगे। वफ्फ संसोधन बिल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव जी ने देश की संसद में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखने का काम किया है। जो इस देश की असल समस्या है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार उस पर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही अंबेडकर नगर अरई में जिस तरह से बुलडोजर और आग के हवाले एक गरीब का मकान किया जा रहा था, एक बेटी अपने बैग और किताब को लेकर भाग रही थी उसको देश और दुनिया में खुली आंखों से देखा। माननीय अखिलेश यादव आज उस बेटी से लखनऊ में मिल रहे हैं और इसे देश दुनिया की प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी बीबीसी उस पर स्टोरी किया है। भारत के सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाल ही में जो फैसला दिया है दो जजों ने कहा है कि जिस तरह से बेटी भाग रही है वह दिल को झकझोर देने वाली घटना है, और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर बहुत गंभीर टिप्पणी किया है और कहां की बुलडोजर से भय पैदा होता है। हमें उम्मीद है कि प्रयागराज के अंदर जितने मकान ढहाए गए थे सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण पर प्रत्येक व्यक्ति 10-10 लाख रुपए जुर्माना ठोकने का काम किया है और बोला है कि बुलडोजर से न्याय नहीं मिलता, बुलडोजर से दहशत पैदा होती है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बढ़या चंद्रजीत यादव ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, जगदीश पांडे, संदीप सिंह ,केके यादव, नरेंद्र नाथ यादव, देवेंद्र यादव ,नागेंद्र यादव ,कन्हैया गौड़, संतराम, राज कपूर पूर्वांचल, नरसिंग, लचीराम वर्मा, शीतला निषाद, समेत लोग मौजूद रहे।