
फूलपुर आजमगढ़ फूलपूर एसडीएम सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी के स्तानांतरण होने पर नवागत एसडीएम संत रंजन बृहस्पतिवार को फूलपुर पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। शुक्रवार को कार्यालय में कई लोगों ने उनसे मुलाकात कर प्रभु श्रीराम का फोटो भेट किया। इस अवसर पर एमएलसी रामसूरत राजभर भी पहुंचे बातचीत में उन्होंने बताया की सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताया।उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचाना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा।इसके साथ ही विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण कराने पर जोर दिया जाएगा।उन्होंने जनता की समस्याओं के समाधान पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही और कहा कि जनसुनवाई एवं आईजीआरएस के अंतर्गत आने वाली शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।