
फूलपुर आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिलोकीनाथ पांडेय के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम पर किया गया।86 वर्षीय त्रिलोकीनाथ पांडेय फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी पांडेय का पूरा गांव के निवासी थे।सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी विचारधारा से जुड़े थे।अपने जीवन के अंतिम दिनों तक उन्होंने सपा का साथ नहीं छोड़ा। वर्ष 2002 में बेसिक शिक्षा से सेवानिवृत्त हुए थे।प्राथमिक शिक्षक संघ फूलपुर अध्यक्ष बृजभान यादव ने बताया कि आज भी उनका नाम शिक्षा क्षेत्र में आदर्श शिक्षक के रूप में लिया जाता रहा है।संयुक्त पत्रकार कल्याण समिति के महामंत्री श्यामलाल यादव ने बताया कि स्व त्रिलोकी नाथ पांडेय जी काफी समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में भी काम किये थे।उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हुई है। त्रिलोकीनाथ पाण्डेय जनहितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रहते हुए समाजसेवा से जुड़े रहे।स्व पांडेय अपने पीछे एक बेटा सिध्देश्वर पांडेय है जो पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार हैं।और एक बेटी रेखा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।