
अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के भगवानपुर मदियापार स्थित एस डी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में सत्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों बच्चियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया । जिसके क्रम में जूनियर की अनवीसा 8 प्रथम ,संस्कार सिंह 7 द्वितीय, खुशी 8 तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर में दिव्या सिंह 11 प्रथम ,अंकुश राजभर 9 प्रथम ,आयशा खातून 9 द्वितीय, साक्षी यादव 9 तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी में प्राजंलि यादव 3 प्रथम ,आराध्या यादव 3 द्वितीय , आर्या प्रजापति 4 तृतीय स्थान तथा यशस्वी यादव 2 प्रथम, आदर्श यादव 2 द्वितीय, अंसी 2 द्वितीय ,अथर्व यादव 1 द्वितीय, अद्विक यादव 1 तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी बालक बालिकाओं को शील्ड व मेडल देकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। डायरेक्टर राधेश्याम यादव ने कहा कि सत्र 2024 -25 में जो बच्चे सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं उन्हें सम्मानित किया गया है ।बहुत से टॉपर बच्चों ने अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय रैंक हासिल करके स्कूल का नाम भी रोशन किया है इसी उपलक्ष्य में बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु ट्रॉफी व मेंडल देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। बच्चों के इस मुकाम तक पहुंचाने में अभिभावक अध्यापक एवं स्टाफ सभी का काफी सहयोग रहा है। मां-बाप भरोसा करके बच्चों को हमारे विद्यालय भेजते हैं तो हमारी अजिम्मेदारी बनती है कि उन्हें मेहनत करके एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाया जाए। प्रिंसिपल अनीता यादव ने कहा कि यहां का मैनेजमेंट व अध्यापकों का स्टाफ बहुत ज्यादा कोऑपरेटिव है। बच्चे और अभिभावक बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। यहां बच्चों को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का पूरा प्रयास किया जाता है। टॉपर बच्चों के लिए कुछ नया करने के लिए उन्हें एक्स्ट्रा क्लास की सुविधा दी जाएगी और एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा । उन्होंने सभी टॉपर बच्चों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन बच्चों ने मां-बाप और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर विजय प्रताप, प्रदीप यादव, प्रदीप यादव, मोनिका, आकांक्षा, अमित चतुर्वेदी, वसीम, तालिब, जेपी मौर्य, रमाकांत वर्मा, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।