
अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वाले छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गये प्रस्तुत
रौनापार आजमगढ़ हरैया विकासखंड के आजाद संस्कार वाटिका विद्यालय बैदौली आजमगढ़ में विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक वंदना सिंह ने कक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण मिश्रा, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, उधम सिंह प्रबंधक, जितेंद्र राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पेश किया। कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व विशिष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं में श्रेया सिंह आयुष पटेल, युवराज चौहान, प्रिया यादव, आदर्श कुमार पल्लवी सिंह आरव सिंह, दीपांशी सिंह एवं प्रशांत सिंह को पुरस्कृत किया गया. वहीं पर विद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में शिक्षा सिंह, कृतिका शर्मा, सत्यांश निषाद, महक सिंह, अश्वनी चौहान, श्रेया सिंह,अर्पिता,,रमन,सृष्टि यादव, अभिनंदन सिंह,खुशी सिंह को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर दीपक सिंह, गुलाबचंद मौर्य, जितेंद्र चौहान,धर्मेंद्र पटेल, शत्रुंजय राय, अजय मौर्य, राजकुमारी, राय वंदना राय, रेखा विश्वकर्मा, पूजा राठौर, पूनम चौहान, शैल वाला पाल सहित क्षेत्र के काफी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. विद्यालय के प्रबंधक आनंद सिंह ने आए हुए लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया.