
लालगंज (आज़मगढ़ )सरावां ग्राम निवासी आत्रेय सिंह के नेतृत्व में पिछले सप्ताह शुरू हुए स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए युवाओं ने पुनः नवरात्र के प्रथम दिन ही प्रातः काल पल्हना धाम पहुंच कर पहले घाट की सफाई की उसके बाद मृतप्राय हो चुके पल्हना धाम पोखरे को जो कि अपने आप में कई इतिहास समेटे हुए हैं उसको अभियान चला कर पोखरे में उतरकर उसे जाल की मदद से जलकुंभी मुक्त किया जिससे जल की अविरल धारा एकबार फिर से प्राणमान हो गई ये देख कर पहले दिन आए दर्शनार्थियों ने युवाओं के प्रयास को सराहा वहां मौजूद प्रशासन ने भी इस उत्तम अभियान की उक्तकंठ से प्रशंसा की आत्रेय सिंह व सभी युवाओं ने वहां कड़ाही चढ़ाने आए सभी दर्शनार्थियों को कूड़ा बैग देकर उनसे उनके द्वारा होने वाले कूड़े को उसी बैग में डालकर डिस्टबिन में डालने की विनती की और कहा कि सभी के योगदान से ही ये घाट और पोखरा जैसे आज स्वच्छ दिख रहा हैं आगे भी हमेशा दिखेगा और ये स्वच्छता अभियान की जनक्रांति अब लालगंज के अन्य धर्मस्थलों को कचड़ा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएगी इस मौके पर अनन्य सिंह, उत्तम राय, सचिंद्र कौशल, परितोष सिंह, श्रेयस राय, प्रणब पांडे, प्रभात सरोज, दीपेश सिंह, मनीष सिंह, अनिल यादव, रोहित यादव, आदित सिंह, नन्द किशोर तिवारी, आर्यवीर सिंह, सिद्धार्थ गुप्ता व क्षेत्र की जनता भी उपस्थित रहीं