
अतरौलिया आजमगढ़ अज्ञात कारणों से खेत मे लगी आग आग से लगभग दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। अतरौलिया थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर भवानीपुर नहर के किनारे पक कर तैयार हो चुकी गेहूं की खड़ी फसल में दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते लगभग दो बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पीवीआर 112 व फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुँची तब तक लगभग दो बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई । स्थानीय ग्राम वासियों ने लाठी डंडे बाल्टी पानी आदि लेकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया और किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया । स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में कही विद्युत तार और पोल भी नहीं है फिर भी आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पक कर तैयार हुई गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया।नुकसान होने वालों में प्रभावती देवी पत्नी राधेश्याम यादव निवासी गदनपुर ,रामबुझ पाण्डेय पुत्र देवराज पांडेय ,परमेश्वरपुर , इंद्रबुझ पाण्डेय पुत्र देवराज पांडेय परमेश्वरपुर , सभाजीत यादव पुत्र रामधारी परमेश्वरपुर ,शान्ति देवी पत्नी रामाशंकर ,अनीता देवी पत्नी हरेंद्र निवासी परमेश्वरपुर , गेहूं की फसल का भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने संबंधित लेखपाल को फोन पर सूचना दे दी है लेकिन कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। परमेश्वरपुर गांव निवासी सत्यवीर ने बताया कि हम लोग पेड़ के नीचे बैठे थे कि अचानक खेत में आग लग गई। जिसके हाथ में जो आया वह लेकर खेत में लगी आग को बुझाने पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे लेकिन फायर ब्रिगेड का कोई भी नहीं आया। गेहूं की फसल जलने से काफी नुकसान हुआ है। गदनपुर निवासी सकलु यादव ने बताया कि मुझे यहां के लोगों ने सूचना दिया कि मेरे खेत में आग लगी है, यहां आकर देखा तो गेहूं की फसल जल कर राख हो गई, आशंका है कि किसी ने आग लगाया है क्योंकि खेत में तार और खंबा भी नही है। भवानीपुर निवासी राजन पांडे ने बताया कि खेत में आग लगने की सूचना मिली तो हम लोग तत्काल यहां पहुंचे लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। काफी मुश्किल से लोगो के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा और भी नुकसान होता।