
मार्टीनगंज-आजमगढ़ हिन्दू नव वर्ष चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 30 मार्च रविवार से पुष्पनगर स्थित श्री राम जानकी मंदिर (अष्टी) के प्रांगण में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है जो 30मार्च से 5अप्रैल शनिवार( सायं 5बजे से रात्रि 8बजे ) तक चलेगा श्रीमद्भागवत कथा के कथावाचक गणेश जी महराज (वृंदावन)होंगे। 6अप्रैल रविवार को मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का समापन एवम वृहद भंडारा का आयोजन किया गया है। धर्मानुरागी श्रद्धालु बंधुओं से अनुरोध है कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवणपान एवम भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर अपनें जीवन को सफल बनाए। कार्य क्रम की जानकारी पुष्पनगर कल्याण समिति ने दी है।