
लालगंज (आज़मगढ़ )राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव आजमगढ़ में उद्यमिता विकास पर चल रही तीसरी एक सप्ताह की अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के पांचवें दिन सोमवार को ठाकुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च मुंबई के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राहुल वाघ ने स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए मार्केटिंग तकनीकों पर विस्तार से अपनी बात कई सारे उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों के समक्ष रखी। अच्छी मार्केटिंग को कंपनी की सफलता का मूल मंत्र बताते हुए स्टार्टअप्स को उनके संभावित कस्टमर्स तक पहुंचने के उपायों पर चर्चा की। दिन के अगले सत्र में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बीएचयू वाराणसी के डॉ अनुराग सिंह ने प्रतिभागियों को अच्छे बिजनेस प्लान बनाने और उसको इन्वेस्टर्स के सामने प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने के गुणों को सिखाया जिससे की वो अपने बिजनेस प्रस्ताव पर अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित कर सकें। अंतर्राष्ट्रीय वक्ता सत्र में ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी यूके के इनोवेशन इव एंटरप्रेन्योरशिप के प्रो वादिम ग्रीनविच ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता पर हो रहे शोधों और युवाओं के लिए ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध अवसरों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। दिन के अगले अंतर्राष्ट्रीय वक्ता सत्र में ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुट्टीमनी तमिलमणि ने लंदन से आभासी माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए स्टार्टअप्स डेवलेपमेंट में डिजिटल मार्केटिंग के प्रभावों पर अपनी बात रखी। कार्यशाला में संस्थान के निदेशक प्रो बी के त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न के साथ किया। कार्यशाला का कुशल संचालन संस्थान के कुलसचिव एवं कार्यशाला समन्वयक डॉ अम्बरीष सिंह ने किया। सत्र के समापन पर वक्ताओं एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन डॉ कौशल कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यशाला में आज संस्थान के शिक्षकों विशाल कुमार, बृहस्पति सिंह सहित अन्य शिक्षकों एवं कर्मचारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।