
फूलपुर आजमगढ़ थाना दिवस पर शनिवार को फूलपुर कोतवाली में पहुंचे मंडलायुक्त और डीआईजी ने लोगों की फरियाद सुनी। एसडीएम समेत अन्य राजस्व अधिकारियों को तय समय में मामलों के लिए निस्तारण का निर्देश दिया।इस दौरान कुल 16 प्रार्थना पत्रों में 2 का निस्तारण किया गया जबकि शेष के लिए टीम गठित की गई।मंडलायुक्त ने कहा कि थानी दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि पैमाईश को लेकर आ रही है।हर बार कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहती है।कई साल से लंबित मामलों का निस्तारण न होने पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को सख्त निर्देश दिया।उन्होंने उप जिलाधिकारी,से कहा कि वह अपने-अपने कोर्ट के लंबित मुकदमों का गुणवत्तापरक और समय निस्तारण करना सुनिश्चित करें।एसडीएम द्वारा मीडिया कर्मियों को अधिकारियों की सूचना न देने पर नाराजगी जाहिर किया।डीआईजी ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों में कानूनगो,लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर एक सप्ताह में निस्तारण कराएं। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव, एसएसआई गंगा राम बिन्द, एसआई प्रियंका तिवारी, सभी हल्के के सब इंस्पेक्टर मौजूद थे।