
महराजगंज आजमगढ़ देशभर में किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन जरूरी है| लेकिन तकनीकी खामियों के चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| बीते एक महीने से रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सरकारी वेबसाइट ठप पड़ी है, जिससे लाखों किसान अपने आवेदन पूरे नहीं कर पा रहे हैं|रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं की वजह से फार्मर आईडी बनाने और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने में बाधा आ रही है| जनसेवा केंद्र संचालकों का कहना है कि पोर्टल अक्सर लोड नहीं हो रहा, जबकि कभी-कभी बीच में ही प्रक्रिया रुक जाती है| किसानों की फाइलें बार-बार सबमिट करने की कोशिश की जा रही है , लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी| जनसेवा केंद्र संचालकों ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लिए किसान रात रात भर केंद्रों पर बैठे रह रहे है परन्तु फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है |जबकि राजस्व लेखपाल बार बार किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक कर रहे है परन्तु पोर्टल न चलने से किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही है |इन खामियों के चलते किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की सूची अधूरी है| यदि समय पर रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हुआ, तो हजारों किसानों को अगली किस्त नहीं मिल सकेगी| खासकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह योजना उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में अहम भूमिका निभाती है|किसानों का कहना है कि पोर्टल को तुरंत ठीक किया जाए | किसान चाहते हैं कि पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए|जो किसान रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई जाए|फार्मर रजिस्ट्रेशन पोर्टल की तकनीकी खामियां किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई हैं| समय पर समाधान नहीं हुआ तो यह न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति पर असर डालेगा, बल्कि सरकार की योजनाओं की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करेगा| अब देखना यह है कि प्रशासन कितनी जल्दी इस समस्या का समाधान कर पाता है|