
आजमगढ़ माँ महामैत्रायणी योगिनी के निर्वाण दिवस पर अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुण्ड वाराणसी के जिला आज़मगढ़ की सदर शाखा के तत्वावधान में आगामी 13 जनवरी को सिंहपुर बाजार में प्रातः 11 बजे से सम्पन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी क्रीं कुण्ड वाराणसी की सदर शाखा की बैठक के पश्चात प्रमोद कुमार सिंह और गजराज प्रसाद ने देते हुए बताया कि आज के दौर में श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए माँमहामैत्रायणी योगिनी के विचारों को आत्मसात कर आचरण में नियमित करने से ही संभव है और इसी में मानव जाति का उत्थान और कल्याण निहित है।अघोर परंपरा की इसी संकल्पना को जन जन के मन तक पहुंचाने के लिए क्रीं कुण्ड वाराणसी के निर्देशन में प्रतिवर्ष जरुरतमंदों में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष सिंहपुर बाजार में आयोजित जरूरतमंदो को कम्बल वितरण कार्यक्रम स्व0 उदयभान सिंह *नंदी* के स्मृति में पुष्पांजलि समारोह के मध्य किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसके सफल आयोजन के लिए सभी सम्बंधित को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बैठक में, डॉ0 पंकज सिंह, विपिन सिंह,संजय सिंह, अशोक जायसवाल, वीरेन्द्र सोनकर, विशाल यादव,लालधर यादव ,ओमप्रकाश बंटू, अनश्वर सिंह अंकुर,पिंटू सिंह ,संतोष तिवारी, अशोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रिशु, बाला, मोनू चौरसिया, नरेंद्र, धनन्जय, मन्नू, रानू, पिंटू आदि अघोर भक्तगण मौजूद रहे।