
अतरौलिया आजमगढ़ सेवानिवृत कर्मचारियों को अस्पताल में दी गई विदाई । बता दे की अमर शहीद राजा जयलाल सिंह शौ सैया संयुक्त चिकित्सालय में लगातार 8 वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले सुभाष चंद्र पांडे चीफ फार्मासिस्ट को सेवानिवृत होने के उपरांत मंगलवार अस्पताल परिसर में स्वागत और सम्मान किया गया। उपस्थित सभी संवर्गों के स्टाफ द्वारा चीफ फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र पांडे को माल्यार्पण व अंग वस्त्र तथा रामचरितमानस देकर उनकी विदाई की गई। इस दौरान सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए। मूल रूप से बस्ती के रहने वाले सुभाष चंद्र पांडे की पहली पोस्टिंग उत्तराखंड अल्मोड़ा,तथा संत कबीर नगर ,बलिया जैसे शहरों में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहे । 2016 में सुभाष चंद्र पांडे अतरौलिया शौ सैया संयुक्त चिकित्सालय में चीफ फार्मासिस्ट के रूप में आए और यहां लगातार 8 वर्षों तक अपनी जिम्मेदारियां का बख़ूबी निर्वहन करते हुए महत्वपूर्ण सेवाएं दी। 2016 से 2024 तक 37 वर्ष 6 माह तक अपनी सेवाएं दी।भावुक स्वर में उन्होंने कहा कि आज मेरे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। यह अस्पताल मेरे घर जैसा था यहां के लोगों का प्रेम और स्नेह मुझे बराबर मिलता रहा कभी कुछ महसूस नही हुआ। यहां के सभी लोग अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन अच्छे ढंग से करें ।आज मुझे दुख इस बात का है कि मैं आप लोगों को छोड़कर जा रहा हूं लेकिन मेरे किए हुए कार्य सदैव लोगों को मेरी याद दिलाएंगे। वही श्रीनिवास आनंद का प्रमोशन के दौरान बलिया स्थानांतरण होने पर उन्हें भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट विवेकानंद चतुर्वेदी, धर्मेंद्र, राजेश, संजय ,संतोष निगम ममता, प्रेमा यादव, आराधना, अलका, कंचन ,प्रेम शिला ,सरिता ,संजय मिश्र, पंकज पांडे ,दिनेश पांडे, शशिकांत उपाध्याय ,अखिलेश, सोनू पांडे ,राघव वर्मा, सुनील, प्रतीक पांडे, प्रदीप यादव, अंबिका ,डॉक्टर संतोष ,डॉक्टर गुलाटी आदि लोग भी मौजूद रहे।