
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के थिरई पट्टी गांव में माता रानी मंदिर के पास दो-तीन दिनों से एक मानसिक विक्षिप्त महिला भटक रही थी,जो नाम पता बताने में असमर्थ थी तथा माता रानी के दरबार में पूजा कर रही थी, जिसे देख स्थानीय लोगों ने उसे मंदिर में ही खाने और रहने की व्यवस्था कराई। मौके पर ही स्थानीय लोगों ने डायल 112 को उक्त महिला के बारे में सूचना दे दी। सूचना पाकर उप निरीक्षक विनय यादव व कांस्टेबल गोविंद मौर्य वहाँ पहुंच गए और उपनिरीक्षक के द्वारा महिला के पास मौजूद छोटे मोबाइल से परिजनों का पता लगाकर उन्हें थिरई पट्टी गांव स्थित मंदिर पर बुलाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता लगा कि महिला का नाम बबीता देवी पत्नी सुरेश शर्मा ग्राम पोस्ट कटसा थाना भेल्डी जिला छपरा सारन( बिहार )की निवासिनी है जो किछौछा स्थित दरगाह शरीफ बसखारी अंबेडकर नगर में लगभग 1 वर्ष पहले अपनी दुआ सलामती कराने आई थी, वही स्थिति एक लॉज में रहकर अपनी दुआ सलामती करा रही थी। परिजनों ने बताया कि अचानक बबीता कहीं चली गई थी जिसकी हम लोगों द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा था, इसके न मिलने पर बसखारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, तब पश्चात आज 15 दिनों बाद अतरौलिया पुलिस की सक्रियता से सूचना दी गई की बबीता अतरौलिया में है तो हम लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के सराहनीय सहयोग से बबीता को सकुशल हम लोगों को जांच पड़ताल कर सौप दिया गया। परीजनों ने पुलिस के प्रति बहुत ही आभार व्यक्त किया।